उमरिया जिले में पहला कोरोना पाजिटिव केश मिला मुबंई से आये अप्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पाजिटिव आई पहला केस दर्ज हुआ

उमरिया जिले में पहला कोरोना पाजिटिव केश मिला मुबंई से आये अप्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पाजिटिव आई पहला केस दर्ज हुआ


संवाददाता - रवि शंकर पाठक


उमरिया जिले में पहला कोरोना पाजिटिव केश पाली ब्लॉक के भौतरा गांव का रहने वाला है युवक जिला प्रशासन हुआ चौकस उमरिया के पीटीएस मैं युवक था क्वारंटाइन जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया पॉजिटिव होने की पुष्टि खबर के मुताबिक मुंबई से बुधवार को आया था युवक जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग खंगाल रही है युवक की ट्रावल हिस्ट्री दर्ज हुआ जिले में एक युवक कोरोना पाजिटिव मिला यह अप्रवासी मजदूर बुधवार को उमरिया आया था, जिसे जिला मुख्यालय उमरिया में बनाये गये एटीएस क्वरांटाइन सेन्टर में रखा गया है, उसका सैम्पल आई एम सी आर जबलपुर जांच हेतु भेजा गया था जहाँ से रिपोर्ट पाजिटिव मिली है जिला प्रशासन हाई एलर्ट  प्रशासन द्वारा क्षेत्र को सील कर दिया गया है, संबंधित व्यक्ति के संपर्क में कौन कौन से लोग और थे उनका पता लगाया जा रहा है।