खिलचीपुर - नातरा झगड़ा प्रथा के तहत पैसों की मांग करने वाले आरोपियों की धरपकड़ जारी ।

खिलचीपुर - नातरा झगड़ा प्रथा के तहत पैसों की मांग करने वाले आरोपियों की धरपकड़ जारी ।


 


संवाददाता - पवन प्रजापति भानपुरा (जीरापुर)



खिलचीपुर = फसल काटकर गांव में आगजनी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में झगड़ा एवं नातरा प्रथा के चलते पैसों की मांग करने को लेकर आगजनी और फसल नुकसान करने वाले आरोपियों के विरुद्ध जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कड़े निर्देशों के चलते चार और आरोपियों को पुलिस द्वारा  गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 11.03.2020 को फरियादी शिवनारायण पिता भवरलाल दांगी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रूपारेल की रिपोर्ट पर थाना खिलचीपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 117/2020 धारा 384, 435, 427, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। फरियादी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसने अपनी लड़की मंजू बाई की शादी ग्राम हिनोतिया के भागीरथ के लड़के कमल सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी परंतु कमल सिंह कुछ समय बाद उसकी लड़की के साथ मारपीट करने लगा। मामले को बढ़ता देख हमने कोर्ट में तलाक का केस दर्ज करवा दिया था तलाक हो जाने के बावजूद भी कमल सिंह और उसके पिता भागीरथ अन्य साथियों के साथ मिलकर हम पर दबाव बना रहे हैं और 20 लाख रुपए का झगड़ा मांग रहे हैं झगड़ा नहीं देने पर गांव में आगजनी की धमकी भी दे रहे हैं वहीं इन लोगों के द्वारा हमारे गांव में फसल काटकर नुकसान किया और आगजनी भी की है।पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई वहीं आरोपी भी चतुर चालाक होने के कारण करीब 2 महीने से पुलिस से बचते फिर रहे थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया खिलचीपुर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी कमल उर्फ कमलेश दांगी पिता भागीरथ दांगी उम्र 26 साल, मान सिंह दांगी पिता भागीरथ दांगी उम्र 36 साल, रामबाबू पिता भवरलाल दांगी उम्र 30 साल, भागीरथ दांगी पिता काशीराम दांगी उम्र 58 साल सर्व निवासी ग्राम हिनोतिया थाना खिलचीपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना खिलचीपुर पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।