हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डेंगू दिवस पर ग्रामीण लोगो को दी सलाह ।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डेंगू दिवस पर ग्रामीण लोगो को दी सलाह ।



संवाददाता - पवन प्रजापति  (जीरापुर)


राजगढ़ जिले के तहसील खिलचीपुर में ढाबली‌ कला इस कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते हुए
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ढाबली कला मे आज विश्व डेंगू दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लोगो को डेंगू से बचाव हेतु उपाय बताये गए। ग्रामीण जन से अनुरोध किया गया कि वो अपने घर के आसपास पानी जमा ना होने दे मच्छर दानी का उपयोग करे। चुंकि डेंगू का लार्वा साफ पानी मे पनपता है। अतः कूलर टैंक आदि कि नियमत रूप से सफाई करे और बुखार या अन्य कोई भी समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करे। ओर सभी को बताया गया कि हमें इस को महामारी से बचना है ओर सभी को माक्स पहनना ओर सोसल डिस्टेंस का पालन करना है जिससे की हम भी सुरक्षित ओर हमारा परिवार भी सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर आकांक्षा दुबे ए एन एम मेंटर पूजा गौतम सी एच ओ   श्यामा बाई, विष्णु कुंवर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्त्ता सावित्री बाई एवं और भी ग्रामीण उपस्थित रहे।