राजगढ़ - संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग के कार्यो को प्रारंभ करने की अनुमति जारी
राजगढ़ - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग राजगढ़ द्वारा प्रगतिरत कार्य जो कोविड़-19 के अन्तर्गत लाक डाउन से रूक गए थे। उन्हे गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जारी संषोधित गइड लाइन के तहत जिला अंतर्गत प्रस्तावना अनुसार विभिन्न भवन निर्माण कार्यो को पुनः प्रारंभ करने की सर्षत अनुमति प्रदान की है।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग/ठेकेदार को निर्देषित किया है कि यह अनिवार्यतः सुनिष्चित किया जाए की निर्माण कार्य हेतु जो सभी श्रमिक आए है। वहां कोविड़-19 के कनेंटमेंट एरिया से ना आए हो और न ही कोई श्रमिक कोविड़-19 से संक्रमित हो। उन्होने शासन द्वारा समय समय पर जारी गाइड लाइन समस्त निर्देषों का पालन किये जाने हेतु निर्देषित किया है।